Sheikhpura News : “उन्नत बिहार विकसित बिहार’ की थीम पर मनाया जाएगा बिहार दिवस: यहाँ है कार्यक्रमों की सूची ?

आगामी 22 से 26 मार्च तक “उन्नत बिहार विकसित बिहार” थीम पर बिहार दिवस मनाया जाएगा। जिसकी तैयारियां जिला प्रशासन के द्वारा शुरू कर दी गई हैं। इसको लेकर सोमवार जिला पदाधिकारी आरिफ अहसन की अध्यक्षता में सभी प्रखंड एवं जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए है। मुख्य कार्यक्रम जिला समाहरणालय स्थित परेड ग्राउंड में आयोजित की जायेगी, जिसमें विभिन्न विभागों के द्वारा अपने-अपने विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं एवं उत्कृष्ट कार्यों का स्टाॅल पर प्रदर्शित करने को कहा गया है।
कार्यक्रम का आरंभ प्रातः 06:00 बजे से किया जाएगा, जिसमें जिला के पदाधिकारियों के साथ स्कूली बच्चे एवं आमजन जिला समाहरणालय परिसर से चांदनी चौक, वीआईपी मोड़ से होते हुए प्रभात फेरी निकला जाएगा, जो श्यामा सरोवर पार्क जाकर खत्म होगी। वहां जाकर जल जीवन हरियाली कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण भी पदाधिकारियों के द्वारा किया जाएगा। विभिन्न प्रखंडों में भी इसी तर्ज पर प्रभात फेरी निकलवाने को कहा गया है। मुख्य कार्यक्रम का उद्घाटन 11:00 बजे सुबह में किया जाएगा, जिसमें स्टॉल प्रदर्शनी के साथ साथ मुख्य अतिथियों के द्वारा अभिभाषण इत्यादि का कार्यक्रम निर्धारित है ।

सरकारी भवन व थाना नीली रोशनी से होगी जगमग
बिहार दिवस को लेकर सभी सरकारी भवनों एवं थानों को ब्ल्यू रोशनी से सजाने को कहा गया है। इस अवसर पर सभी तरह के निजी संस्थानों एवं आमजनों से भी अपने अधिष्ठानों एवं भवनों को ब्लर रोशनी से सुसज्जित करने का अनुरोध जिला प्रशासन द्वारा किया गया है। बिहार दिवस को लेकर विभिन्न तरह का खेल एवं अन्य गतिविधियां करवाने का भी निर्णय लिया गया है।
इस अवसर पर खेल प्रतियोगिता के अंतर्गत बैडमिंटन तथा कबड्डी प्रतियोगिता कराने का निर्णय लिया गया है, जिसको जिम्मेदारी जिला खेल पदाधिकारी को दी गई है। वही छात्रों को बीच पेंटिंग एवं निबंध प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी, जिसकी जिम्मेवारी जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी तथा जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया गया है। रंगोली के माध्यम से बिहार के विकास एवं अन्य सामाजिक संदेश देते हुए रंगोली का आयोजन जिला कार्यक्रम पदाधिकारी आईसीडीएस एवं जीविका को दिया गया है।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों को मिलेगा मौका
इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन भी किया जाएगा। जिसमें स्थानीय प्रतिभा को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शनी का मौका देते हुए बाहरी कलाकारों को भी आमंत्रित किया जाएगा। साथ ही स्वास्थ्य विभाग के रक्तदान शिविर भी लगाने को कहा गया जिसमें स्वेच्छा से लोगों के द्वारा रक्तदान करने हेतु प्रेरित भी किया जाएगा।
जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी एवं सभी नगर कार्यपालक पदाधिकारी तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी को अपने अपने क्षेत्रों अंतर्गत विभिन्न माध्यम से इसका व्यापक प्रचार प्रसार भी करने को कहा गया है।इस अवसर पर अपर समाहर्ता, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला गोपनीय पदाधिकारी, सभी वरीय उप समाहर्ता सहित अन्य पदाधिकारीगण आदि उपस्थित थे।