Sheikhpura News : 20 फीट गहरी खाई में गिरा चावल से भरा ट्रक, गाड़ी से कूदकर चालक ने बचाई जान

शुक्रवार को झारखंड से हथियावां गांव जा रही चावल से लदी ट्रक शेखपुरा-बरबीघा मुख्य सड़क पर टाटी नदी पुल के पास 20 फ़ीट खाई में पलट गई। इस घटना में चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई। इस हादसे में कई बोरे फट जाने के कारण चावल बर्बाद हो गया है। यह हादसा चालक द्वारा संतुलन खो जाने के कारण घटित हुई है।

चालक ने बताया कि वह झारखंड से चावल से भरी ट्रक को शेखपुरा जिला के हथियावां गांव स्थित राज्य खाद्य निगम (एसएफसी) के गोदाम लेकर जा रहे थे। इसी क्रम में टाटी नदी पुल के पास तीक्ष्ण मोड़ पर वह अपना नियंत्रण नहीं बना सका, जिस कारण ट्रक ने सड़क किनारे लगी लोहे की बैरिकेडिंग तोड़ते हुए खाई में छलांग लगा दी। चालक ने कहा कि इस दौरान वह कूदकर अपनी जान बचाई. इस दौरान उसे मामूली चोटे आई है। वहीं, सूचना के पश्चात हथियावा थाना पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को जब्त कर लिया है।