
श्रम संसाधन विभाग एवं केवटी थाना पुलिस के संयुक्त धावादल द्वारा बरबीघा प्रखंड के केवटी ग्राम में अवस्थित अन्नपूर्णा ईट उद्योग, चिमनी/भट्टा से छः बाल श्रमिकों को मुक्त कराया गया।
किया जायेगा पुर्नवास
इसके साथ ही विमुक्त बाल श्रमिकों को बाल एवं किशोर श्रम प्र॰वि॰ अधिनियम में निहित प्रावधानों के अनुरूप पुनर्वास करने की कार्रवाई भी की जा रही है। उक्त धावा दल में श्रम अधीक्षक के साथ-साथ श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी अरुण कुमार, मुरली मनोहर मणी, मिथिलेश कुमार के साथ-साथ केवटी थाना के थानाध्यक्ष एवं अन्य पुलिस बल शामिल थे।