Sheikhpura News : बिहार होमगार्ड के 51 पुलिसकर्मी हुए रिटायर्ड

जिले में बिहार होमगार्ड के 51 पुलिसकर्मी एक साथ रिटायर्ड हो रहे हैं। इतनी बड़ी संख्या में होमगार्ड जवानों के रिटायर होने से विभिन्न विभागों के कार्य प्रभावित हो सकती है।
जानकारी के अनुसार जिला पदाधिकारी ऑफिस के तीन, एसडीएम कार्यालय के तीन, समाहरणालय के साथ-साथ सदर अस्पताल और विभिन्न बैंक थाना एवं अन्य संस्थाओं में तैनात को 51 होमगार्ड जवान एक साथ रिटायर्ड हो गए, जिससे यहां कर्मियों की काफी कमी हो गई है। जिले में कुल रिटायर होने के बाद मात्र 200 होमगार्ड जवान बचेंगे।
होमगार्ड जवानों के साथ-साथ ही विभिन्न संस्थानों में सुरक्षा व्यवस्था आपात स्थिति के साथ-साथ आवश्यक संस्थाओं के सुरक्षा और सांप्रदायिक सद्भाव को बढ़ावा देने के लिए होमगार्ड के जवान लगातार डटे रहते हैं, ऐसे में होमगार्ड जवान की की संख्या कम होने से जिले में कई कार्य प्रभावित होने की आशंका बढ़ गई है।