Sheikhpura News : ताइक्वांडो प्रतियोगिता में भाग लेने शेखपुरा के 2 खिलाड़ी नासिक रवाना

राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता-2024-25 का आयोजन 27 फरवरी से 1 मार्च तक डिविजनल स्पोर्ट कंपलेक्स नासिक महाराष्ट्र राज्य में किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में देश भर के खिलाडी सीनियर वर्ग में हिस्सा लेंगे। जिसमें बिहार की ओर से शेखपुरा जिला के 2 खिलाड़ी प्रतिनिधित्व राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए कर रहे हैं।
वहीं, बिहार टीम के कोच के रूप में शेखपुरा जिला के कुन्दन कुमार शामिल रहेंगे। ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ शेखपुरा के सचिव- सह -राष्ट्रीय कोच कुन्दन कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों में सीनियर बालक वर्ग में अंडर-54 किग्रा भार में शेखर सुमन तथा बालिका वर्ग में अंडर-49 किग्रा भार में स्वीटी कुमारी भाग ले रहे हैं।
बता दें कि बिहार ताइक्वांडो टीम में कुल 16 खिलाड़ी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पटना से आज रवाना होंगे। इन दोनों खिलाड़ियों से काफी उम्मीद है कि राष्ट्रीय सीनियर ताइक्वांडो प्रतियोगिता मे बिहार को मेडल देने मे सफल होंगे। साथ ही शेखपुरा जिलों को गौरवान्वित करने का कार्य करेंगे।