बिहारशेखपुरा
Trending
शहर में डिवाइडर लगाने का काम शुरू, जाम की समस्या से मिलेगी मुक्ति
डिवाइडर लगने से जाम की समस्या से काफी हद तक निजात मिलेगी, लेकिन सड़क की चौड़ाई नहीं बढ़ाई गई तो यह दुर्घटना को आमंत्रण देगी। सड़क पर ही दुकान बढ़ा दिए जाने से सड़क की चौड़ाई भी सिकुड़ गयी। जिससे वाहन चालकों के लिए खतरनाक साबित हो सकती है।

नगर के मुख्य बाजार में रोजाना लगने वाले जाम से राहत के लिए सड़क के बीचो-बीच लेन डिवाइडर लगाने का काम शुरू हो गया है। शुक्रवार को कटरा चौक से डिवाइडर लगाना शुरू किया गया। यह चांदनी चौक तक लगाया जाएगा। दल्लु चौक, बुधौली बाजार और वीआईपी रोड में भी इसे लगाने की योजना है।
डिवाइडर लगाने वाले कर्मियों ने बताया कि यह रबर से बना है। टक्कर लगने पर वाहन को नुकसान नहीं होगा। डिवाइडर टेढ़ा होने पर फिर से अपने पुराने रूप में आ जाएगा। इसमें रिफ्लेक्टर टेप भी लगाया गया है। इससे वाहन चालकों को दूर से ही सड़क के दो लेन होने की जानकारी मिल सकेगी।
स्थानीय लोगों ने कहा कि जब तक टेम्पू, ऑटो और ई-रिक्शा के संचालन के लिए ठोस योजना नहीं बनेगी, तब तक जाम की समस्या बनी रहेगी। डिवाइडर लगने से कितना फायदा होगा, यह समय बताएगा।