BiharSHEIKHPURA

Sheikhpura News : जनता दरबार मे 15 लोगों ने लगाई गुहार, डीएम ने सम्बन्धित अधिकारियों को कार्रवाई का दिए निर्देश

शेखपुरा को जिला पदाधिकारी आरिफ अहसन की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित मंथन सभागार में जिला जनता दरबार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आज के जनता दरबार में कुल 16 मामलें आयें। जिनमें नाली का पानी निकासी करने, नल का जल योजना के तहत पानी उपलब्ध कराने,जमीन खरीद में जालसाजी करने, गली अतिक्रमण कर अवरूद्ध करने, सरकारी जमीन अतिक्रमण करने, पम्प ऑपरेटर का मानदेय नहीं देने, प्रधानमंत्री आवास निर्माण करने में बाधा पहुॅचाने पुश्तैनी जमीन बेचने पर रोक लगाने, प्राथमिक विद्यालय धनौल में नया भवन बनाने इत्यादि संबंधित मामलें जिला जनता दरबार में आवेदन प्राप्त हुए।

प्रखंड घाटकुसुम्भा के पानापुर निवासी माधवेन्द्र पासवान द्वारा बताया गया है कि वार्ड संख्या-06 में पेयजल की समस्या हो गई है, जिससे अविलंब ठीक करवा पेयजल उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया है। वही ग्राम बरूई निवासी सुरज कुमार एवं अन्य ग्रामीणों द्वारा नाले का पानी निकासी कराने हेतु जिला पदाधिकारी से अनुरोध किया गया है, अरियरी प्रखंड के बरूनी निवासी विद्या भूषण कुमार द्वारा बताया गया है कि नल जल का बोरिंग खराब रहने के कारण पेयजल की समस्या हो रही है, जिससे निजात दिलाने हेतु अनुरोध किया है, बड़ी दरगाह शेखपुरा निवासी शबनम खातुन द्वारा बताया गया है कि जमीन खरीदारी करने हेतु 4 लाख रूपया मो.मिराज को दिया गया था लेकिन न तो जमीन दिलाया और न ही मेरा पैसा वापस कर रहा है और पैसा मांगने के दौरान मेरे साथ गाली-गलौज करता है।

बरबीघा प्रखंड के नसरतपुर निवासी बलराम कुमार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना लाभ के तहत अपना घर का निर्माण कर रहा था, लेकिन मेरे गांव के निवासी अनिल यादव, राजाराम यादव तथा श्लोक यादव द्वारा घर के निर्माण में बाधा उत्पन्न करने का शिकायत किया गया है, ग्राम तेजाबीघा निवासी रामजतन चौहान द्वारा बताया गया कि उनके पुश्तैनी जमीन पर बिंदे चौहान द्वारा जबरदस्ती कब्जा कर रखा गया है, जिससे निजात दिलाने हेतु अनुरोध किया है। गवय निवासी सुमिंता देवी द्वारा बताया गया है कि उन्हें चापाकल से पानी पीने हेतु स्थानीय लोगों द्वारा अवरूद्ध किया जाता है, ग्राम लहना के ग्रामीणों द्वारा बताया गया है कि पानी टंकी का बिजली मोटर खराब पड़ा हुआ है जिसके कारण ग्रामीणों को पेयजल की समस्या हो रही है। इस अवसर पर अपर समाहर्ता, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, भू-अर्जन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता-सह-जिला गोपनीय प्रभारी पदाधिकारी, सभी वरीय उप समाहर्ता के साथ-साथ जिलास्तरीय पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं सभी अंचलाधिकारी आदि उपस्थित थें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *