Sheikhpura Helth News : मुख्यमंत्री बालिका कैंसर योजना के तहत एचपीवी वैक्सीनेशन का आज तीसरा राउंड संपन्न

शुक्रवार को मुख्यमंत्री बालिका कैंसर योजना के तहत सर्वाइकल कैंसर से बचाव हेतु एचपीवी (ह्यूमन पैपिलोमा वायरस) वैक्सीनेशन अभियान का शुभारंभ शेखपुरा में भी किया जा चुका है, जिसका तीसरा राउंड आज सदर अस्पताल, शेखपुरा मे किया गया। यह अभियान किशोरियों को सर्वाइकल कैंसर से बचाने के लिए सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल है।

इस अवसर पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने कहा कि सर्वाइकल कैंसर महिलाओं में एक गंभीर स्वास्थ्य समस्या है, लेकिन एचपीवी वैक्सीन के माध्यम से इसे रोका जा सकता है। इस योजना के तहत शेखपुरा जिले में 9 से 14 आयु वर्ग की लक्षित बालिकाओं को निःशुल्क टीकाकरण प्रदान किया जाएगा। कार्यक्रम में जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ.संजय कुमार शर्मा, जिला वैक्सीन कोल्ड चेन प्रबंधक परमानन्द कुमार, कस्तूरबा आवासीय विद्यालय के नोडल शिक्षक एवं टीकाकर्मी ममता कुमारी,अंबालिका कुमारी एवं छात्राएँ उपस्थित रही।

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी के द्वारा टीकाकृत कुल 38 बच्चियों को एचपी वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट वितरण भी किया गया।
यह वैक्सीनेशन अभियान चरणबद्ध तरीके से जिले के सारे स्कूलों की लक्षित उम्र की बालिकाओं का किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक बालिकाएं लाभान्वित हो सकें।