क्राइम
Trending

हत्यारोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार 

16 फरवरी को मटोखर गांव में अपराधियों ने सुबोध यादव को तीन गोलियां मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में शामिल दो अपराधियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी थी। नगर थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि हत्या का मुख्य आरोपी पंकज कुमार गांव में आया हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई की। गांव में छापेमारी कर पंकज कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया।

बुधौली बाजार निवासी सुबोध यादव की हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपी पंकज कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। 16 फरवरी को मटोखर गांव में अपराधियों ने सुबोध यादव को तीन गोलियां मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में शामिल दो अपराधियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी थी।  

नगर थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि हत्या का मुख्य आरोपी पंकज कुमार गांव में आया हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई की। गांव में छापेमारी कर पंकज कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया।  

थानाध्यक्ष ने बताया कि पंकज कुमार अन्य आपराधिक घटनाओं में भी शामिल रहा है। वह पथलाफार गांव में हुए एक अन्य हत्याकांड में भी संलिप्त था। पुलिस इस मामले में आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी कर रही है।  

शेखपुरा पुलिस की इस कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप मच गया है। पुलिस प्रशासन ने कहा कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए ऐसे अपराधियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!