
आज कांग्रेस पार्टी के तत्वावधान में बरबीघा प्रखंड के उखदी गांव में “जन आक्रोश चौपाल सह हर घर झंडा” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष रौशन कुमार ने की। कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता त्रिशूल धारी सिंह एवं नगर अध्यक्ष श्री सोनू कुमार ने भी भाग लिया एवं चौपाल को संबोधित किया।
चौपाल के दौरान ग्रामीणों ने सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ अपनी नाराज़गी व्यक्त की। किसानों की समस्याएँ, बढ़ता भ्रष्टाचार, शिक्षा की बदहाली और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर लोगों का भारी आक्रोश देखने को मिला।
इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी द्वारा “हर घर झंडा” अभियान के तहत सैकड़ों घरों में झंडा लगाया गया। कार्यक्रम में महिलाओं, युवाओं, बच्चों और बुजुर्गों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लेकर कांग्रेस पार्टी के प्रति एकजुटता दिखाई।
इस कार्यक्रम में वार्ड पार्षद श्री सुनील सिंह, मुकेश कुमार, कृष्ण यादव, पंकज चौधरी, बिट्टू सिंह, साकेत कुमार, गुड्डू कुमार, संतोष कुमार, रोहित कुमार, दिलीप कुमार, सुमन कुमार, दीपक कुमार, बबलू कुमार, मंटू कुमार, रतन पटेल समेत सैकड़ों ग्रामीण और कार्यकर्ता उपस्थित थे।