Shekhpura News : बेकाबू ट्रक ने बाइक को रौंदा, एक युवक की हुई दर्दनाक मौत

अंतिम वर्ष जाते-जाते कई लोगों को मौत अपने गाल में समा चूंकि है। यह कहिए यह साल शेखपुरा वासियों के लिए परेशानी का सबब रहा। शुक्रवार की सुबह सड़क हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई।
घटना शेखपुरा-लखीसराय मुख्य सड़क पर कैथवा और भदौस मोड के घटित हुई। जहां एक बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार को राउंड दिया। इस घटना में बाइक पर सवार एक 19 वर्षीय युवक की मौत हो गई। जबकि दो अन्य घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही सिरारी पुलिस ने मृतक के शव को जब्त कर ली तथा घायल दोनों युवकों को इलाज के लिए स्थानीय सदर अस्पताल शेखपुरा में भर्ती कराया।
मृतक कोरमा गांव का रहनेवाला
मृतक की पहचान कोरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत कोरमा गांव निवासी नवल मांझी के पुत्र लालू कुमार के रूप में की गई। जबकि घायलों की पहचान वर्मा गांव निवासी रामविलास मांझी के बेटे और मृतक का बहनोई दिनेश कुमार और कोरमा गांव का ही चंदन कुमार के रूप में हुई है। घटना में गंभीर रूप से घायल दिनेश कुमार को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर पावापुरी रेफर कर दिया गया है।
चेन्नई जाने के लिए ट्रेन पकड़ने घर से निकला था युवक
मृतक के दादा सुरेश मांझी ने बताया कि उनका पौत्र लालू कुमार मजदूरी करने के लिए चेन्नई जाने के लिए घर से निकला था। घायल दोनों लोग उसे बाइक से लेकर किऊल रेलवे जंक्शन ट्रेन चढ़ाने जा रहे थे। तभी रास्ते में घटना घटी।
ट्रक ने रौंदा
पुलिस सब इंस्पेक्टर परवेज आलम ने बताया कि कैथवा और भदौस मोड के समीप एक अज्ञात ट्रक ने बाइक सवार को राउंड दिया है। उन्होंने कहा कि मृतक के शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।जबकि दुर्घटनाग्रस्त बाइक को भी पुलिस जब्त कर ली है।