पॉलिटिकलशेखपुरा
Trending

20 मई की हड़ताल को सफल बनाने सड़क पर उतरेंगे वाम दल

वाम दलों ने शेखपुरा जिले के सभी स्कीम कामगारों, रसोईया, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, आशा, ममता, जीविका दीदी, सफाई कर्मी, ठेला चालक, रेलवे कर्मचारी, बैंक कर्मी, टोटो रिक्शा चालक, खेत मजदूर और सरकारी कर्मचारियों से अपील की कि वे 20 मई को सड़क पर उतरे और हड़ताल को सफल बनाएं।

केंद्रीय ट्रेड यूनियन के आह्वान पर 20 मई को होने वाली देशव्यापी आम हड़ताल की तैयारी को लेकर वाम दलों की बैठक सीपीआई कार्यालय में हुई। बैठक की अध्यक्षता माले नेता कमलेश प्रसाद ने की। बैठक की शुरुआत में पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों, सैन्य कार्रवाई में शहीद हुए सैनिकों और आम नागरिकों को श्रद्धांजलि दी गई। सभी ने दो मिनट का मौन रखा।

बैठक में सीपीआई जिला सचिव प्रभात कुमार पाण्डेय, सीपीएम जिला सचिव बीरबल शर्मा, सीपीआई के सहायक जिला सचिव गुलेश्वर यादव, ललित शर्मा, राजेन्द्र महतो, विश्वनाथ प्रसाद सहित दर्जनों नेता शामिल हुए। बैठक में सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि 20 मई को मजदूरों की आम हड़ताल के समर्थन में वाम दलों के नेता और कार्यकर्ता सड़क पर उतरेंगे।

नेताओं ने आम जनता से अपील की कि 20 मई को यात्रा से बचें। उस दिन देशहित में मजदूरों की हड़ताल के कारण यातायात बाधित रहेगा। यात्रा करने में परेशानी हो सकती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!