Sheikhpura News : सीएम के प्रस्तावित यात्रा को लेकर विधायक ने गगौर का लिया जायजा, डीआईजी, डीएम रहे मौजूद

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शेखपुरा जिले में प्रस्तावित यात्रा को लेकर शेखपुरा विधायक विजय सम्राट ने अधिकारियों के साथ गगौर पंचायत का जायजा लिया। इस दौरान वहां बनने वाले हेलीपैड, पार्किंग, पंचायत सरकार भवन, राजीव भवन, तालाब, खेल मैदान, आंगनबाड़ी केन्द्र, स्वास्थ्य उपकेंद्र के निर्माण को देखा गया।
उन्होंने कार्यक्रम के दौरान वहां लगाये जाने वाले स्टॉल स्थल का भी निरीक्षण किया गया। उनके द्वारा वहां के सड़क एवं नली-गली निर्माण निर्माण को भी देखा गया। मुख्यमंत्री के आगमन की चल रही तैयारी को लेकर मौके पर कई दिशा निर्देश भी दिए गए।
तैयारी का जायजा लिए जाने के दौरान विधायक विजय सम्राट के साथ मुंगेर प्रक्षेत्र के डीआईजी राकेश कुमार, डीएम आरिफ अहसन, एसपी बलिराम चौधरी, डीएसपी मुख्यालय ज्योति कश्यप, घाटकुसुम्भा बीडीओ मोहम्मद एजाज आलम सहित कई अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। वहीं, राजद कार्यकर्ताओं में सोनू साव, पन्नू गोप, शम्भू यादव, शिवदानी यादव, रामगुलाम यादव, सूरज सम्राट सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।