पॉलिटिकल
Trending
प्रशांत किशोर के कार्यक्रम में चेन स्नैचरों का आतंक, नेताओं के गले से गायब हुआ सोने का चेन उड़ाया
जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर के आगमन पर स्वागत कार्यक्रम में हजारों कार्यकर्ता पहुंचे। इसी दौरान जन सुराज नेत्री कुमारी तारा सिंह और नेता रंजीत कुमार की गले से सोने की चेन चोरी हो गई। वहीं, रामबाग के मालिक और जन सुराज नेता रविशंकर केसरी की जेब से 9 हजार रुपए नकद गायब हो गए।

गोपालगंज: जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर के आगमन पर मीरगंज में भारी भीड़ उमड़ी। मरछिया देवी चौक पर आयोजित स्वागत कार्यक्रम में हजारों कार्यकर्ता पहुंचे। इसी दौरान जन सुराज नेत्री कुमारी तारा सिंह और नेता रंजीत कुमार की गले से सोने की चेन चोरी हो गई। वहीं, रामबाग के मालिक और जन सुराज नेता रविशंकर केसरी की जेब से 9 हजार रुपए नकद गायब हो गए।
घटना के बाद तीनों ने मीरगंज थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। प्रशांत किशोर के स्वागत के लिए कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह था। जब वे मरछिया चौक पहुंचे, तो समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया। भीड़ इतनी ज्यादा थी कि अफरा-तफरी मच गई। इसी दौरान चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने शिकायत के बाद जांच शुरू कर दी है।