NATIONALPOLITICAL

Sheikhpura News : बीपीएससी अभ्यर्थियों के मांगों के समर्थन में AIYF व AISF ने चेयरमैन का फूंका पुतला

साल के अंतिम वर्ष मंगलवार को सीपीआई कार्यालय से एआईवाईएफ तथा एआईएसएफ के राज्यव्यापी काला दिवस के आह्वान के तहत प्रतिरोध मार्च निकालकर शहर के दल्लू चौक पर बीपीएससी के अध्यक्ष का पुतला दहन फूंका गया। प्रतिरोध मार्च का नेतृत्व जिला अध्यक्ष गुलेशवर यादव तथा जिला सचिव निधिश कुमार गोलू ने किया।

छात्रों पर बर्बरतापूर्वक कार्रवाई कर रही है सरकार 

दल्लू चौक पर एक सभा का भी आयोजन किया गया। जिसको संबोधित करते हुए राष्ट्रीय सचिव रौशन कुमार सिन्हा ने कहा कि राज्य की सरकार बहरी हो गई है। 18 दिसंबर से ही बीपीएससी अभ्यर्थी दोबारा परीक्षा की मांग को लेकर लगातार आंदोलन पर है, लेकिन यह सरकार उन छात्रों पर बर्बरता से लाठियां चलवा कर पिटवा रही है।  रात 11 बजे भीषण ठंड में भी वाटर कैनन का प्रयोग कर रही है। राज्य सरकार की संवेदनाएं समाप्त हो चुकी है।

3 जनवरी को विधानसभा का करेंगे घेराव 

उन्होंने कहा कि बीपीएससी अभ्यर्थियों की मांग को लेकर एआईवाईएफ सहित विभिन्न छात्र युवा संगठन 3 जनवरी 2025 को विधानसभा का घेराव करेगी। सभा को संबोधित करते हुए जिला सचिव नीधिश कुमार गोलू ने कहा कि हम लोग बीपीएससी अभ्यर्थियों के साथ हैं तथा इस लड़ाई में सरकार को झुकना पड़ेगा। 

बीपीएससी अध्यक्ष को बर्खास्त करने की किया मांग

जिला अध्यक्ष गुलेशवर यादव ने कहा कि बीपीएससी अध्यक्ष को बर्खास्त करना चाहिए तथा दोषियों पर कार्रवाई करना चाहिए। प्रतिरोध मार्च में ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन के कमलेश दास, विनोद महतो, प्यारे रविदास, राधेश्याम कुमार, किशोर चौहान, टूना चौधरी, दीपक कुमार दास, कमलेश यादव, जयमंती कुमारी, सुजीत कुमार, श्याम कुमार, नीरज पासवान, प्रदीप कुमार समेत बड़ी संख्या में नौजवानों ने भाग लिया।  

बीपीएससी अभ्यर्थियों की प्रमुख मांगे

BPSC की 70वीं PT रद्द करें-परीक्षा की नई तारीखों की घोषणा करें, पेपर लीक परीक्षा माफिया तंत्र खत्म करो सख्त कानून बनाए, पुलिस लाठीचार्ज के दोषियों को दंडित करो, आंदोलनकारी छात्रों को जेल से रिहा करो, फर्जी मुकदमे वापस लो एवं सोनू कुमार के परिजनों को 5 करोड़ का मुआवजा दो आदि मांग शामिल है।  

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *