Sheikhpura News : भारत रत्न के अपमान पर भड़के वामदल; गृह मंत्री से मांगा इस्तीफा

शनिवार को सीपीआई कार्यालय में वामदलों की बैठक सीपीएम जिला सचिव बीरबल शर्मा की अध्यक्षता में की गई। देश के पूर्व प्रधानमंत्री एवं विद्वान अर्थशास्त्री डॉ.मनमोहन सिंह की अचानक निधन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि देते हुए बैठक शुरुआत की गई।
बाबा साहेब आम्बेडकर के अपमान पर अमित शाह से मांगा इस्तीफा
बैठक में बीरबल शर्मा के अलावे सीपीआई जिला मंत्री प्रभात कुमार पांडेय, भाकपा माले जिला सचिव विजय कुमार विजय, माले नेता कमलेश मानव, राजेश कुमार राय, नरेश प्रसाद, सीपीआई नेता निधीश कुमार गोलू आदि ने भाग लिए। इस अवसर पर सीपीएम जिला सचिव बीरबल शर्मा, सीपीआई जिला सचिव प्रभात कुमार पाण्डेय एवं भाकपा माले जिला सचिव विजय कुमार विजय ने संयुक्त रूप से बताया कि अमित शाह देश के गृहमंत्री जैसे उच्च पद पर रहकर भारत रत्न बाबा भीमराव अंबेडकर के लिए संसद भवन में अभद्र टिप्पणी करना उनकी दलित व गरीब विरोधी मानसिकता को दर्शाता है। इस घिनौनी हरकत के लिए नेताओं ने एक स्वर में अमित शाह से इस्तीफा मांगा है।
30 दिसंबर को राष्ट्रव्यापी प्रतिरोध दिवस मनाने का ऐलान
वामदलों ने 30 दिसंबर को राष्ट्रव्यापी प्रतिरोध दिवस मनाने का ऐलान किया है। नेताओं ने बताया कि शेखपुरा में 30 दिसंबर को स्टेशन रोड ट्रेनिंग स्कूल के पास से समाहरणालय तक प्रतिरोध मार्च निकला जाएगा। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार का “वन नेशन वन इलेक्शन” और चुनाव नीति में संशोधन के बहाने देश के लोकतंत्र और संविधान को कमजोर कर सत्ता को फिर से कॉर्पोरेट कंपनियों के हाथों करना चाह रहे हैं।