POLITICAL

Sheikhpura News : धरना में सकरी–नाटी नदी जोड़ने का माले ने उठाया मुद्दा

शनिवार को भाकपा माले की आनुषंगिक इकाई अखिल भारतीय किसान महासभा और अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा के द्वारा संयुक्त रूप से अरियरी प्रखण्ड मुख्यालय पर धरना दिया गया।

किसान महासभा के प्रखंड सचिव बिशेश्वर महतो की अध्यक्षता में आयोजित इस धरना में भाकपा माले जिला सचिव विजय कुमार विजय, किसान महासभा जिला सचिव कमलेश मानव, एक्टू जिला संयोजक व हजरतपुर मड़रो पंचायत के नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष कमलेश प्रसाद, किसान महासभा के प्रखंड अध्यक्ष राजेश कुमार राय, प्रखंड कमिटी सदस्य गौरी देवी, रामदेव रविदास, ब्रह्मदेव यादव, खेगरामस नेता सुबेलाल कुमार, तेतरी देवी, प्रवीण सिंह कुशवाहा, छोटू कुमार, नरेश प्रसाद, शर्बिला देवी, श्री ठाकुर सहित सैकड़ों नेता कार्यकर्ता भाग लिए और सभा को संबोधित करते हुए नेताओं ने अपने वक्तव्य में कहा कि संसद में गृहमंत्री अमित शाह के द्वारा भारतरत्न बाबा भीमराव अंबेडकर के लिए अभद्र टिप्पणी किए जाने पर उनसे इस्तीफा देना चाहिए।

उन्होंने कहा आज तक भूमिहीन परिवारों को 5 डिसमिल जमीन, आवासहीन परिवारों को आवास, राशन कार्ड से वंचित परिवारों को राशन कार्ड नहीं मिला है। इनलोगों को लाभ दिए बिना विकास की बात करना छलावा है, हर कार्यालय में गरीब किसान–मजदूरों की आवाज को दबाया जा रहा है। खेतों की सिंचाई के लिए सकरी–नाटी नदी जोड़ने, भूमिहीन गरीबों को पांच डिसमिल जमीन और आवास देने, लघु उद्यमी योजना का दो लाख रुपया सभी गरीबों को देने, षडयंत्र के तहत अनपढ़ गरीबों को  दिया गया लोन माफ करने सहित 11 सूत्री मांगों का ज्ञापन प्रखंड विकास पदाधिकारी को सौंपा गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *