
जनसुराज कार्यालय में संगठन को मजबूत करने हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें जिले के सभी प्रखंडों से आए प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता जनसुराज जिला अध्यक्ष डॉ. दीपक सिंह ने की।
बैठक में संगठन को जमीनी स्तर पर और सशक्त बनाने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर डॉ. सिंह ने सभी प्रतिनिधियों को गमछा भेंट कर सम्मानित किया और उन्हें उनके-उनके प्रखंडों में संगठन विस्तार व सशक्तिकरण की जिम्मेदारी सौंपी।
बैठक में इमाम राजी, कुंदन सिंह, कैप्टन मुकेश, पप्पू यादव, मो. कयूम, इमाम शाफी, सुनील कुमार, सुभाष महतो सहित जनसुराज के कई अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में संगठन को मजबूत करने के लिए एकजुटता और सक्रियता से काम करने का संकल्प लिया।