पॉलिटिकल
Trending

12 अप्रैल को शेखपुरा में सीपीआई का विरोध प्रदर्शन

बैठक में सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि 12 अप्रैल 2025 को एनडीए सरकार की नीतियों के खिलाफ शेखपुरा की सड़कों पर आंदोलन किया जाएगा। आंदोलन में किसान, मजदूर और अल्पसंख्यक बड़ी संख्या में शामिल होंगे।

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की अंचल कमिटी की बैठक स्टेशन रोड स्थित पार्टी कार्यालय में हुई। बैठक की अध्यक्षता नंदलाल राम ने की। इसमें सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि 12 अप्रैल 2025 को एनडीए सरकार की नीतियों के खिलाफ शेखपुरा की सड़कों पर आंदोलन किया जाएगा। आंदोलन में किसान, मजदूर और अल्पसंख्यक बड़ी संख्या में शामिल होंगे।

बैठक में कहा गया कि केंद्र सरकार ने वक्फ कानून के नाम पर आम जनता पर महंगाई का पहाड़ तोड़ दिया है। रसोई गैस ₹50 महंगी कर दी गई है। पेट्रोल और डीजल की कीमत ₹2 बढ़ा दी गई है। इससे आम आदमी की कमर टूट गई है। नरेंद्र मोदी सरकार की यह योजना जनता को आर्थिक रूप से तबाह करने की है।

बैठक में यह भी तय हुआ कि 14 अप्रैल 2025 को संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती पर सीपीआई कार्यालय में उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी। इस मौके पर जिले भर के कम्युनिस्ट कार्यकर्ता जुटेंगे। उस दिन यह संकल्प लिया जाएगा कि एनडीए सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ लगातार आंदोलन चलाया जाएगा। साथ ही 2025 के विधानसभा चुनाव में अभियान चलाकर शेखपुरा समेत पूरे बिहार से एनडीए सरकार को हटाया जाएगा।

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि अंचल की सभी शाखाओं के सम्मेलन अप्रैल माह में पूरे किए जाएंगे। अंचल सम्मेलन जून माह में गोसायमढ़ी में आयोजित किया जाएगा।

बैठक में निधिश कुमार गोलू, सहायक जिला सचिव गुलेश्वर यादव, ललित शर्मा, विश्वनाथ प्रसाद, राजेंद्र महतो, कैलाश रविदास, शिवनारायण ठाकुर, मालती देवी, नीरज पासवान, दुर्गा मांझी, विजय कुमार यादव, विधान ठाकुर समेत कमिटी के अन्य सदस्य मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!