मां वत्सला भवानी मेले की शुरुआत करेंगी पशुपालन मंत्री
09 और 10 अप्रैल 2025 को अरियरी के फरपर गांव में दो दिवसीय मां वत्सला भवानी मेला आयोजित होने जा रहा है। जिसका उद्घाटन बिहार सरकार की पशुपालन मंत्री रेणु देवी और पूर्व पर्यटन मंत्री अनीता देवी द्वारा किया जाएगा। साथ ही आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में कलाकार विजय चौहान और शिल्पी राज अपनी प्रस्तुति देंगे।

अरियरी के फरपर गांव में 09 और 10 अप्रैल 2025 को दो दिवसीय मां वत्सला भवानी मेला आयोजित होने जा रहा है। इस भव्य मेले का उद्घाटन बिहार सरकार की पशुपालन मंत्री रेणु देवी और पूर्व पर्यटन मंत्री अनीता देवी द्वारा किया जाएगा। मंदिर कमेटी के अध्यक्ष अरुण चौहान और सहयोगी रामजतन चौहान ने बताया कि यह मेला पिछले एक दशक से लगातार आयोजित हो रहा है और इसमें हजारों श्रद्धालु भाग लेते हैं। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि फरपर में लाखों की लागत से मां वत्सला भवानी का भव्य मंदिर बनवाया गया है।
मेले में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं, जिसमें बेहतर पेयजल, रोशनी और सुरक्षा व्यवस्था शामिल है। इसके अलावा, बच्चों के मनोरंजन के लिए विशेष साधनों की व्यवस्था की गई है, जैसे झूले और अन्य आकर्षण। मेले को और भी रंगीन बनाने के लिए भोजपुरी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा, जिसमें प्रसिद्ध कलाकार विजय चौहान और शिल्पी राज अपनी प्रस्तुति देंगे। यह आयोजन श्रद्धालुओं के लिए धार्मिक और सांस्कृतिक अनुभव का एक अनूठा संगम होगा।