बिजनेस
Trending

अमेजॉन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कल करेंगे बिहार के युवाओं से संवाद

रोजमर्रा के सामान (एफएमसीजी) बनाने वाली कंपनी, वाहन उद्योग और ई कॉमर्स में अपने गहरे अनुभव के साथ करुणा शंकर पांडेय ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं का करियर मार्गदर्शन करेंगे और उन्हें नौकरी में आने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी देंगे।

ई-कॉमर्स क्षेत्र की दिग्गज कंपनी अमेजॉन इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (लॉजिस्टिक्स) करुणा शंकर पांडेय मंगलवार को बिहार के युवाओं के साथ संवाद करेंगे। मैन पावर सर्विसिंग कंपनी विजन इंडिया के एम्प्लॉयमेंट इंडिया कैंपेन के तहत आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में वह युवाओं को रोजगारोन्मुख के लिए टिप्स देंगे। देश के ग्रामीण इलाकों में रहने वाले युवाओं के लिए चलाए जा रहे इस अभियान का उद्देश्य उन्हें सशक्त बनाना और उनकी रोजगार क्षमता को बढ़ाना है।


रोजमर्रा के सामान (एफएमसीजी) बनाने वाली कंपनी, वाहन उद्योग और ई कॉमर्स में अपने गहरे अनुभव के साथ करुणा शंकर पांडेय ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं का करियर मार्गदर्शन करेंगे और उन्हें नौकरी में आने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी देंगे।


विज़न इंडिया के मुख्य कार्याधिकारी विवेक कुमार ने कहा कि भारत के ग्रामीण इलाकों में रहने वाले युवाओं के पास भले ही संसाधन की कमी है मगर उनकी क्षमता काफी है।  इस क्षमता का अगर सही तरीके से उपयोग किया जाए तो साल 2047 तक विकसित भारत का हमारा लक्ष्य जरूर पूरा हो जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!