
सोमवार को केनरा बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में 30 दिवसीय वस्त्र निर्माण (महिला) का प्रशिक्षण उपरांत 31 प्रशिक्षणार्थी को मूल्यांकन के बाद आरसेटी निदेशक बालाजी धरणीधरण एवं वरीय संकाय सदस्य रघुवीर कुमार के द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया।
प्रशिक्षणार्थियों को मिला प्रशिक्षण
प्रशिक्षक सरिता कुमारी के द्वारा सभी प्रशिक्षणार्थी को पेटीकोट, अलग-अलग तरह का ब्लाउज, सभी तरह का सूट जैसे चूड़ीदार, पंजाबी, पटियाला, राजस्थानी, अरेबिक, बच्चे का यूनिफॉर्म, नाइट गाउन, नाइट सूट, नाईटी, साड़ी ब्लाउज, सिंपल ब्लाउज क्रॉस पट्टी, सेमी कटोरी, डबल कटोरी इत्यादि के बारे में विस्तार से सभी प्रशिक्षणार्थियों को जानकारी दी गई।
जीविका दीदियां भी ली प्रशिक्षण
जिससे प्रशिक्षणार्थी प्रशिक्षण के बाद अपना खुद का सिलाई सेंटर खोल सकें और एक सफल उद्यमी बन सके। इसमें 3 जीविका की स्वयं सहायता समूह की दीदी एवं उनके परिवार के सदस्य भी शामिल है।
ऋण लेकर करें रोजगार स्थापित
मुख्य अतिथि के द्वारा बताया गया कि सभी अपना खाता बैंक में खुलवाएं और ऋण के लिए आवेदन भी करें। जिससे कि ऋण मिल सके और आप स्वालंबन बन सके।
01 फ़रवरी से बकरी पालन आदि का होगा प्रशिक्षण
वरीय संकाय सदस्य रघुवीर कुमार के द्वारा सभी प्रशिक्षणार्थी को उद्यमशीलता के गुण, समय प्रबंधन, समस्या का समाधान, स्वप्रेरणा आदि के बारे में बताया गया। 01 फरवरी 2025 से बकरी पालन एवं अगरबत्ती मेकिंग, मोटरसाइकिल मरम्मत इत्यादि का प्रशिक्षण शुरू होगा। इस अवसर पर कार्यालय सहायक रविशंकर कुमार उपस्थित थे I