कछियाना हाल्ट पर फिर से रुकेंगी 7 ट्रेनें, ललन सिंह ने रेल मंत्री को लिखा पत्र
पत्र की प्रति श्री निवास एवं अन्य ग्रामीणों को भी भेजी गई है। पत्र 30 अप्रैल 2025 को जारी किया गया है।

लखीसराय. केंद्रीय पंचायती राज मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर कछियाना रेलवे हाल्ट पर सात ट्रेनों के ठहराव की मांग की है। उन्होंने ग्रामीणों के संयुक्त आवेदन को पत्र के साथ संलग्न किया है। ग्रामीणों ने मांग की है कि गाड़ी संख्या 53623/53624 (किउल-गया पैसेंजर), 53615/53616 (जमालपुर-गया पैसेंजर), 63355/63356 (किउल-गया मेमू), 63615/63616 (झाझा-गया मेमू), 53403/53404 (रामपुर हाल्ट-गया पैसेंजर), 63623/63624 (किउल-गया मेमू) और 53627/53628 (किउल-गया पैसेंजर) का ठहराव फिर से शुरू किया जाए।
कोरोना काल से इन ट्रेनों का ठहराव कछियाना हाल्ट पर बंद कर दिया गया था। इसके कारण आसपास के चार-पांच गांवों के सैकड़ों यात्रियों को रोजाना सफर में परेशानी हो रही है। ग्रामीणों का कहना है कि वे इन ट्रेनों से रोजाना विभिन्न स्टेशनों के लिए यात्रा करते थे। ललन सिंह ने पत्र में लिखा है कि जनहित में इस मांग पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाए और पूर्व मध्य रेलवे के किउल-गया रेलखंड के कछियाना हाल्ट पर इन ट्रेनों का ठहराव फिर से शुरू करने का आदेश दिया जाए।