मानव तस्करी के मुख्य आरोपी की कब होगी गिरफ्तारी ? कमांडेंट ने एसपी को लिखा पत्र
सशस्त्र सीमा बल की तृतीय वाहिनी लखीमपुर खीरी के कमांडेंट देवानंद ने शेखपुरा के पुलिस अधीक्षक बलिराम चौधरी को पत्र भेजा है। कहा कि उनके कार्यालय में तैनात मुख्य आरक्षी और प्रयोगशाला सहायक मुकेश कुमार ने एक प्रार्थना पत्र दिया है। इसमें लिखा है कि उनकी भतीजी रितिका यादव को घर की नौकरानी ममता देवी ने नशीली दवा देकर अगवा कर लिया। घटना को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी अब तक फरार है।

सशस्त्र सीमा बल की तृतीय वाहिनी लखीमपुर खीरी के कमांडेंट देवानंद ने शेखपुरा के पुलिस अधीक्षक बलिराम चौधरी को पत्र भेजा है। इसमें बताया गया है कि उनके कार्यालय में तैनात मुख्य आरक्षी और प्रयोगशाला सहायक मुकेश कुमार ने एक प्रार्थना पत्र दिया है। इसमें लिखा है कि उनकी भतीजी रितिका यादव, पिता ललन कुमार, जो नौवीं कक्षा की छात्रा है, को घर की नौकरानी ममता देवी ने नशीली दवा देकर अगवा कर लिया।
नौकरानी उसे बस से चेवाड़ा के एक कथित मानव तस्कर के पास ले जा रही थी। इसी दौरान एक ऑटो चालक की सूचना पर मुकेश के भाई और स्थानीय लोगों ने बस का पीछा किया। रितिका को सकुशल बरामद कर लिया गया। नौकरानी को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया गया। पूछताछ में नौकरानी ने एक तांत्रिक का नाम बताया। साथ ही दो अन्य लोगों के नाम भी लिए।
पुलिस ने आरोपी तांत्रिक को नगर थाना क्षेत्र के बाजितपुर से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार तांत्रिक की पहचान बाजितपुर गांव के रहने वाले डफली वाले तांत्रिक मो.सलीम साह के रूप में हुई है। जबकि मुख्य आरोपी अब तक फरार है। कमांडेंट देवानंद ने मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए उचित कार्रवाई की मांग की है। साथ ही की गई कार्रवाई की जानकारी देने को कहा है, ताकि मुकेश कुमार को सूचित किया जा सके और वे मानसिक तनाव से मुक्त होकर अपने कार्यस्थल पर जिम्मेदारी निभा सकें।
मुकेश कुमार मूल रूप से बिहार के जमुई जिले के गांव छतिऐनी, थाना चंद्रदीप के निवासी हैं। उनका परिवार वर्तमान में शांति नेत्र चिकित्सालय, पटेल नगर, गिरिहिण्डा, शेखपुरा में रह रहा है।