नेशनलपॉलिटिकलबिहार

Bihar News : तेज प्रताप पहुंचे डिप्टी CM के घर, मकर संक्रांति भोज का न्योता दिया!

पटना: बिहार में मकर संक्रांति के अवसर पर राजनीतिक हलचल भी तेज हो गई है। बुधवार को जनशक्ति जनता दल के प्रमुख तेज प्रताप यादव डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के आवास पहुंचे। उन्होंने डिप्टी सीएम को अपने चूड़ा-दही भोज में शामिल होने का न्योता दिया।

Bihar News : बेटियों की कीमत पर विवादित बयान, रोहिणी आचार्य ने दिया करारा जवाब!

तेज प्रताप यादव ने कहा कि यह भोज सामाजिक और सांस्कृतिक परंपरा से जुड़ा कार्यक्रम है, जिसमें सभी प्रमुख नेताओं को आमंत्रित किया जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी इस भोज का निमंत्रण भेजा गया है।

Bihar News : खरमास के बाद नीतीश कुमार बिहार की सड़कों पर, विकास योजनाओं का जायजा!

इस अवसर पर तेज प्रताप ने बताया कि भोज का उद्देश्य समाज के सभी वर्गों को एक मंच पर लाना और मकर संक्रांति की परंपराओं को बनाए रखना है। कार्यक्रम में आने वाले सभी लोगों का स्वागत किया जाएगा।

Bihar News : बिहार की महिलाओं के 10-10 हजार की योजना अचानक बंद! जानिए क्यों?

यह कदम बिहार की राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है, क्योंकि तेज प्रताप यादव ने पारंपरिक कार्यक्रम के माध्यम से प्रमुख नेताओं के साथ संवाद की पहल की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *