
शेखपुरा जिला अंतर्गत मकर उत्सव का आयोजन 15 जनवरी को किया जा रहा है। यह कला संस्कृति युवा विभाग के तत्वाधान में जिला प्रशासन शेखपुरा के सौजन्य से पूर्ण कार्रवाई की जायेगी।
जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में निर्णय लिया गया कि मकर संक्रांति महोत्सव मटोखर दह शेखपुरा में आयोजित की जायेगी। यहां पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ प्रधानाध्यापक/छात्र-छात्राओं के द्वारा रंगोली, मेंहदी एवं पतंग प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। चुड़ा दही एवं तिलकुट का आनंद उठाई जायेगी।

मकर संक्रांति पर्व भारतवर्ष में अलग-अलग नाम व भांति भांति के रीति रिवाजों द्वारा भक्ति एवं उत्साह के साथ धूमधाम से मनाया जाता है। इस त्योहार सूर्य देव को समर्पित है और उसे नए साल की शुरूआत के रूप में भी देखा जाता है।
जिले में हो रहे कार्यक्रम एवं प्रतियोगिता में इच्छुक कलाकार बच्चों भाग लेने के लिए आवेदन भरकर जमा कर सकतें है एवं कला एवं संस्कृति कार्यालय (सामान्य शाखा) में जमा कर सकतें है। विशेष जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 7050321092 पर सम्पर्क स्थापित कर सकतें है।