Sheikhpura News : लोजपा के सिपाही देंगे सामूहिक इस्तीफा; चिराग के जीजा से है नाराज़

लोजपा (रा.) के कार्यकर्ताओं ने सामूहिक इस्तीफे की घोषणा किया है। दरअसल, शेखपुरा जिला के लोजपा (रा.) के कार्यकर्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के जीजा जी अरुण भारती से नाराज़ है।
दरअसल, 18 फरवरी को पत्र जारी कर जमुई संसदीय क्षेत्र के सांसद अरुण भारती ने भाजपा के जिला प्रवक्ता सचिन सौरभ को शेखपुरा विधानसभा का सांसद प्रतिनिधि बनाया है। जिसके बाद से कार्यकर्ताओं का गुस्सा भड़क उठा और सांसद के फैसले ओर विरोध जताया है।
प्रेसवार्ता कर लोजपा लेबर सेल के जिलाध्यक्ष अरविन्द पासवान ने पकहा कि पार्टी के लिए कार्यकर्त्ता दिन रात पसीना बहाए है, लेकिन जमुई सांसद अरुण भारती ने बीजेपी के प्रवक्ता को सांसद प्रतिनिधि बनाया है, जो किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि सचिन सौरभ न तो शेखपुरा जिला के निवासी है और न ही वह मतदाता है।
कहा कि जिसे सांसद अरुण भारती ने शेखपुरा विधानसभा का सांसद प्रतिनिधि बनाया है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि यदि 04 मार्च तक सचिन सौरभ को सांसद प्रतिनिधि से नहीं हटाया गया तो सभी लोजपा के कार्यकर्ता सामूहिक रूप से इस्तीफा देंगे।