Sheikhpura News : छात्र संगठन ने शहर में निकाली प्रतिरोध मार्च, प्रदर्शन के माध्यम से मांगों को रखा

शुक्रवार को ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन और इंकलाबी नौजवान सभा के संयुक्त बैनर से शहर में प्रतिरोध मार्च निकाला गया। ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन के जिला संयोजक प्रवीण सिंह कुशवाहा के नेतृत्व में यह प्रदर्शन दल्लू चौक से जिला समाहरणालय तक किया गया।
इस अवसर पर प्रवीण ने कहा कि भाजपा और जदयू की सरकार में मोदी और नीतीश ने युवाओं का रोजगार छीनने का काम किया है। इनके कार्यकाल में भ्रष्टाचार सातवें आसमान पर पहुंच गया है और जिसका नतीजा है कि बिहार में एक भी परीक्षा साफ-सुथरा नहीं हो रही है। BPSC–PT परीक्षा रद्द कर पुनः परीक्षा आयोजित करने की घोषणा करने, परीक्षा पेपर लीक व बहाली में अनियमितता की उच्च स्तरीय न्यायिक जांच करवाने, शिक्षा परीक्षा माफिया तंत्र पेपर लीक पर सख्त कानून बनाने, विश्वविद्यालय में व्यापक आर्थिक प्रशासनिक अनियमितताओं पर रोक लगवाने, सभी रिक्त पदों पर स्थाई बहाली करने, सरकारी नौकरी में बिहार के लिए 70 परसेंट डोमिसाइल नीति लागू करने, बिहार में युवा आयोग का गठन करने, पंचायत स्तर पर हाई स्कूल और प्रखंड स्तर पर डिग्री कॉलेज खोलने, 18 वर्ष से ऊपर के सभी युवाओं को प्रति माह 5 हजार रुपया बेरोजगारी भत्ता देने आदि मांगो को प्रदर्शन के माध्यम से उठाया गया।
कार्यक्रम में कमलेश मानव, कमलेश प्रसाद, राजेश कुमार राय, टुनटुन कुशवाहा, राहुल कुमार, धीरज कुमार, सुभाष कुमार, दीना सिंह सहित दर्जनों नेता भाग लिए।