शेखपुरा: जिले में शीतकालीन मेंटेनेंस कार्य के तहत गुरुवार, 29 जनवरी 2026 को बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी। बायपास रोड स्थित 132/33 केवी ग्रिड उपकेंद्र शेखपुरा में रख-रखाव कार्य के कारण सुबह 10:30 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक कुल 5 घंटे बिजली सप्लाई बंद रहेगी।
Bihar News : ग्रामीण बच्चों का सपना होगा पूरा, के. के. पब्लिक स्कूल को मिली अफिलिएशन!
बिहार स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड (BSPTCL) के अंतर्गत संचरण अवर प्रमंडल शेखपुरा के सहायक कार्यपालक अभियंता अमित कुमार ने बताया कि 132/33 केवी पावर ग्रिड सब-स्टेशन में 33 केवी मेन बस पर आइसोलेटर/स्विच अलाइनमेंट, पुराने व जर्जर तारों को बदलने, नट-बोल्ट टाइटनिंग सहित आवश्यक मेंटेनेंस कार्य किया जाएगा।
इस दौरान 33 केवी शेखपुरा शहरी फीडर के साथ-साथ 33 केवी ओनमा, हथियावां, अरियारी, कटारी, पचना, बरमा एवं 33 केवी इंडस्ट्रियल फीडर से जुड़े क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति पूरी तरह बाधित रहेगी।
अभियंता अमित कुमार ने बताया कि यह कार्य ग्रिड की सुरक्षा और बेहतर विद्युत आपूर्ति के लिए बेहद आवश्यक है। उन्होंने आम लोगों से अपील की है कि वे बिजली कटौती को देखते हुए अपने जरूरी कार्य पहले ही निपटा लें। मेंटेनेंस कार्य पूर्ण होने के बाद सभी फीडरों में पूर्ववत बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।