BiharSHEIKHPURA
Sheikhpura News : “कृषक वैज्ञानिक वार्तालाप‘‘ कार्यक्रम में मोटे अनाज की खेती का दिया प्रशिक्षण

गुरुवार को संयुक्त कृषि भवन में स्थित आत्मा कार्यालय के सभागार कक्ष में कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण (आत्मा) द्वारा मोटे अनाज की खेती, जलवायु अनुकूल कृषि एवं रबी फसल विषय पर 2 दिवसीय ‘‘कृषक वैज्ञानिक वार्तालाप‘‘ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जिसमें भाग लेने वाले कृषकों के द्वारा उन्नत खेती की विधि एवं समस्यों से संबंधित जानकारी कृषि विज्ञान केन्द्र, अरियरी से आये दो वैज्ञानिकों ने दिया। इस कार्यक्रम के तहत जिले में मोटे अनाज की खेती करने हेतु कृषकों को प्रोत्साहित किया गया। साथ ही रबी फसल से संबंधित समास्यों का समाधान वैज्ञानिकों द्वारा दिया गया है।