Uncategorized

Sheikhpura News : शेखपुरा विधायक ने विभिन्न गांव में जनसम्पर्क अभियान चला जानी लोगों की समस्या, ऑन स्पॉट निष्पादन

अरियरी प्रखंड के कई गांव का दौरा कर विधायक विजय सम्राट ने लोगों से मिलकर उनका हाल-चाल जाना। इस दौरान विधायक के ने अरियरी प्रखण्ड के अंतर्गत सनैया पंचायत के विभिन्न गांव में मनकौल, धनौल मुसहरी, जखौर, सहनौरा, देवपुरी, भोजडीह गढ़ पर, भोजडीह, सनैया, बिशहीया, नौकाडीह, टाडा पर गांव का दौरा किया तथा गांव में लोगों की जन समस्याओं से अवगत हुए। इस दौरान ग्रामीण द्वारा अपने-अपने गांव की नली गली, नल जल, बिजली, सड़क, शिक्षा की समस्या रोड ढलाई की समस्या, सड़क निर्माण की समस्या, विद्यालय की समस्या और स्वास्थ्य संबंधी समस्या के बारे में विधायक को बताया।

विधायक विजय सम्राट ने कहा कि उन्होंने हमेशा जनता की समस्याओं का निदान करने का प्रयास किया किया है। हर पल जनता का साथ था और हर पल जनता के साथ रहूंगा। ग्रामीणों द्वारा बताए गए समस्याओं पर विधायक ने कहा कि मैं हर संभव निदान करने का पूरा प्रयास करूंगा.

विधायक विजय सम्राट ने कहा कि जितने भी कार्य बचे हुए हैं उसको भी समय से पूरा करने का भरपूर प्रयास करूंगा। विधायक के लोगों से मिलते हुए कहा कि कोई भी समस्या हो आप बेझिझक मेरे मोबाइल पर संपर्क करें ताकि सभी को हर संभव मदद कर सकूं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *