Sheikhpura News : शेखपुरा विधायक ने विभिन्न गांव में जनसम्पर्क अभियान चला जानी लोगों की समस्या, ऑन स्पॉट निष्पादन

अरियरी प्रखंड के वरुणा एवं हजरतपुर मडरो पंचायत के विभिन्न गांव का दौरा कर विधायक विजय सम्राट ने लोगों से मिलकर उनका हाल-चाल जाना। इस दौरान ग्रामीण द्वारा अपने-अपने गांव की नली गली, नल जल, बिजली, सड़क, शिक्षा की समस्या रोड ढलाई की समस्या, सड़क निर्माण की समस्या, विद्यालय की समस्या और स्वास्थ्य संबंधी समस्या के बारे में विधायक को बताया।

विधायक विजय सम्राट ने कहा कि उन्होंने हमेशा जनता की समस्याओं का निदान करने का प्रयास किया किया है। हर पल जनता का साथ था और हर पल जनता के साथ रहूंगा। ग्रामीणों द्वारा बताए गए समस्याओं पर विधायक ने कहा कि मैं हर संभव निदान करने का पूरा प्रयास करूंगा। विधायक विजय सम्राट ने कहा कि जितने भी कार्य बचे हुए हैं, उसको भी समय से पूरा करने का भरपूर प्रयास करूंगा।

माई बहिन योजना पर दिया
जन संपर्क अभियान में विधायक विजय सम्राट ने कहा कि हम उस राज्य में रहते है, जहां सबसे महंगी बिजली जनता को सरकार दे रही है। अगर बिहार में तेजस्वी की सरकार बनी तो जनता को 200 यूनिट बिजली मुफ्त मुहैया करायेगी। उनको बताया गया कि यदि आपका वोट रूपी ताकत आशीर्वाद के तौर पर तेजस्वी यादव को प्राप्त होता है, तो सरकार बनते ही माई-बहन मान योजना के तहत प्रत्येक महिने प्रत्येक महिला को 2500 रुपये की राशी दी जायेगी।

वृद्धजनों, दिव्यांगजनों, विधवा पेंशन को 400 रुपये से बढ़ाकर 1500 रुपये प्रतिमाह किया जायेगा। विधायक ने कहा कि इसलिए जनसंपर्क अभियान की शुरूआत की, ताकि जनता से मिलकर उनकी समस्याओं को जाने और जनता को राजद की योजनाओं की जानकारी दे। इस दौरान उन्होंने तेजस्वी यादव द्वारा एतिहासिक योजना के संदर्भ में प्रकाशित पोस्टर रुपी कैलेंडर का वितरण कर जनता के बीच वितरित कर राजद की योजनाओं की जानकारी साझा की।