Sheikhpura News : दिल में छेद वाले आदित्य को ऑपरेशन के लिए रोटरी क्लब ने भेजा कोच्चि

रोटरी क्लब ऑफ शेखपुरा ने दिल में छेद वाले एक बालक को नि:शुल्क ऑपरेशन के लिए गुरुवार को कोच्चि के लिए रवाना किया। मौके पर क्लब के वरिष्ठ सदस्य डॉ. रामाश्रय प्रसाद सिंह ने कहा कि इस तरह की परियोजना ही हमारा उद्देश्य है और हम पूरे वर्ष इस प्रयास में रहते है कि इस योजना का लाभ जरूरतमंद बच्चों को मिलती रही। प्रो.डॉ. रमाकान्त प्रसाद सिंह ने कहा कि निरंतर इस तरह के कार्यक्रम करने और लोगों के चेहरे में मुस्कान लाने के लिए कटिबद्ध है।
अमृता ह्रदय अस्पताल किया गया रवाना
प्रोजेक्ट चेयरमैन सचिन शेरगिल ने बताया कि मानवता की सेवा का अद्भूत प्रोजेक्ट दिल में छेद, मरीज वाले बच्चों के लिए रोटरी क्लब की संवेदनशील पहल है। उन्होंने कहा कि शेखपुरा जिला अंतर्गत करंडे थाना के तियाय के आदित्य कुमार रोटरी क्लब ऑफ शेखपुरा सेंट्रल के सहयोग से केरल के कोच्चि स्थित अमृता ह्रदय अस्पताल रवाना किया गया है। मौके पर शम्भू मंडल, सुरेंद्र प्रसाद, राजेश गुप्ता, दीपक आदि की उपस्थिति रही।