Sheikhpura News : राष्ट्रीय बालिका दिवस: पेंटिंग उकेर कर बच्चियों ने लोगों को किया जागरूक

राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर बरबीघा प्रखंड के मध्य विद्यालय सामस में पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जहां बच्चों ने कम उम्र में विवाह के दुष्प्रभाव, विवाह की रोकथाम, दहेज़ प्रथा निषेध, घरेलू हिंसा से मुक्ति, बालिका शिक्षा को प्रोत्साहन, महिलाओं की समाज में बराबरी इत्यादि विषय पर पेंटिंग बनाकर लोगों को संदेश दिया।

इस अवसर पर सामस स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी ज्योति कुमारी ने बताया कि हर साल 24 जनवरी को मनाए जाने वाले राष्ट्रीय बालिका दिवस का उद्देश बच्चियों को उनके अधिकारो के प्रति जागरुक करना और भेदभाव को ख़त्म करते हुए उन्हें बराबरी के अवसर मुहैया कराना है।

सामस बुजुर्ग पंचायत के मुखिया बेबी देवी ने बताया कि जब तक बच्चियां सशक्त नही होंगी, तब तक उनका भविष्य सुनहरा नहीं होगा, इसी तर्ज पर 2025 राष्ट्रीय बालिका दिवस का थीम सुनहरे भविष्य के लिए बच्चियों का सशक्तिकरण हैं। पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चे को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के प्रधानाध्यापक अजय कुमार एवं अन्य शिक्षक का सराहनीय भूमिका रहा।