Sheikhpura News : भवन निर्माण मंत्री का लोजपा नेता ने किया स्वागत, राजनीतिक सरगर्मी हुई तेज़

एक दिवसीय दौरे के तहत शेखपुरा पहुंचे भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी का लोजपा (रा.) के जिलाध्यक्ष इमाम गजाली ने अंगवस्त्र और फूलों का गुलदस्ता देकर गर्मजोशी के साथ उनका भव्य स्वागत किया। इस दौरान मेहुंस मोड़ स्थित लोजपा (रा.) के कार्यकर्ताओं ने फूल-माला से लाद दिया। इस दौरान भवन निर्माण मंत्री डॉ.अशोक चौधरी भी काफी गदगद दिखे। इधर, एक साथ भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी तथा लोजपा (रा.) के जिलाध्यक्ष इमाम गजाली को शेखपुरा की राजनीतिक सरगर्मी तेज़ हो गई है। साथ ही चर्चाओं का बाज़ार भी गर्म है।

वहीं, मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार के फंडामेंटल डेवलपमेंट पर गंभीर हैं। ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों को और बेहतर बनाने को लेकर योजनाबद्ध तरीके से कार्य को प्रारंभ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बिहार की तमाम सड़कों को दुरुस्त करने को लेकर एक सर्वे का कार्य किया जा रहा है। जिसकी रिपोर्ट विभाग के इंजीनियर के द्वारा मंत्रालय को सौंपी जाएगी। जिस पर विशेष कार्य करने हैं। सुलभ संपर्क योजना पर भी बिहार में बड़े कार्य होने हैं।

मौके पर जिला उपाध्यक्ष अनिल यादव, समाजसेवी राधे यादव, आरिफ हुसैन, शेरू अंसारी, सैयद मुस्तफा, सैयद आरिफ हुसैन, हरिलाल पासवान, ओम प्रकाश पासवान, मोहम्मद जावेद अंसारी, मोहम्मद सदीक खान, मोहम्मद एजाज अहमद अंसारी, गोविंद यादव, ललन यादव, रितेश यादव सभी लोगों ने मंत्री का जोरदार स्वागत किया !