Sheikhpura News : लोजपा नेता ने बेटियां के नाम पर हिबा-हफ़सा हेल्थ केयर के निर्माण का रखा नींव

चेवाड़ा में जल्द ही हिबा-हफ़सा हेल्थ केयर का शुभारंभ होगा। जिसकी निर्माण का नींव रखी गई है। यह हेल्थ केयर लोजपा (रा.)के जिलाध्यक्ष इमाम ग़ज़ाली ने अपने दोनों पुत्री हिबा और हफ़सा के नाम रखा है। जिसमें देश के विभिन्न कोने के चिकित्सक यहां बैठेंगे। इमाम ग़ज़ाली ने कहा कि उनके पिता वालिद मरहूम जनाब अहसन ईमाम और चाचा मरहूम जनाब अफज़ल ईमाम साहब का जो सपना था, आज उन्होंने हिबा-हफ़सा मेडिकल केयर के नाम पर नींव रखा गया है।

इस दौरान हाफिज ए कुरान, आलीमेंदिन ने कलाम पाक की तिलावत कर अल्लाह के बारगाह में दुआएं की। मौके पर बड़ी मस्जिद के इमाम साहब, सलमा मस्जिद के इमाम साहब, छोटी मस्जिद के इमाम साहब, चेवाडा के पूर्व मुखिया सह पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष दयानंद चौधरी, पैक्स अध्यक्ष अजय केवट, लोजपा (रा.) के जिला उपाध्यक्ष अनिल यादव, शिक्षक अफरोज, शिक्षक शब्बीर, लोजपा (रा.)जिला अध्यक्ष रंजय पासवान, जिला सचिव गुलाब पासवान, पुतुल, रामनाथ केवट, मोहम्मद शहाब मलिक, अरुण सिंह आदि की उपस्थिति रही।