Sheikhpura News : आने वाले है CM; बदलने लगी माफो व गगौर पंचायत की तस्वीर, डीएम ने लिया जायजा

बुधवार को जिला पदाधिकारी आरिफ अहसन द्वारा पंचायतों को सशक्त बनाने एवं सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की पहुँच आम आदमी तक आसानी से हो, इसको लेकर पंचायतों में क्रियान्वित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा लगातार किया जा रहा हैं। इसी क्रम में आज वे घाटकुसुम्भा प्रखंड के गगौर पंचायत एवं माफो पंचायत में पंचायत में विभिन्न योजनाओं की जांच संबंधित जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ किए। बता दें कि सीएम नीतीश कुमार का संभावित दौरा इन्ही दोनो में किसी पंचायत में होगा।
डीएम ने दौरा कर दिए कई निर्देश
जिला पदाधिकारी ने गगौर एवं माफो पंचायत में स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र में किये गये कार्यों का निरीक्षण करते हुए आंगनवाड़ी केंद्रों में बिजली, पानी, शौचालय का शत प्रतिशत उपलब्धता सुनिश्चित करवाने का आदेश जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, आईसीडीएस को दिया गया। साथ ही छोटे बच्चों को खेल खेल के माध्यम से शिक्षा एवं अच्छे व्यवहार सिखाने की सलाह दी। साथ ही आंगनवाड़ी केंद्रों में मिलने वाली पोषण आहार की निरंतर गुणवत्ता सुनिश्चित करने का भी आदेश उन्होंने दिया है। उन्होंने निर्माणाधीन गगौर पंचायत में पंचायत सरकार भवन को शीघ्र ही पूर्ण करते हुए उसे क्रियान्वित करने का निर्देश दिया गया। साथ ही विभिन्न सरकारी सेवाओं की सुविधा लोगो को पंचायत स्तर पर उपलब्ध कराने को कहा गया है। सभी पंचायत स्तरीय कर्मी नियमित रूप से पंचायत सरकार भवन से बैठकर कार्य भी करना सुनिश्चित करेंगे।

ग्रामीणों को साफ-सफाई रखने की अपील
जिला पदाधिकारी ने साफ-सफाई के प्रति जागरुक जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश जिला समन्वयक स्वच्छता को दिया। उन्होने स्वयं भी आमलोगों से अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ रखने एवं साफ-सफाई में आवश्यक सहयोग देने की अपील की। गगौर पंचायत में स्थित यात्री शेड का रंगरोगन कराने के साथ उसको क्रियान्वित बनाने का निर्देश जिला पदाधिकारी द्वारा दिया गया।
डीएम ने खेल मैदान के कार्यों को देखा
इसके अतिरिक्त जिला पदाधिकारी ने निर्माण किये जा रहे खेल मैदान में बास्केटबाॅल एवं बैडमिंटन कोर्ट, रनिंग एवं हाईजंप ट्रैक के कार्यों को देखा। उन्होने सभी पदाधिकारियों को पंचायतों में विभिन्न विभागों यथा शिक्षा, स्वास्थ्य, पंचायत राज, श्रम विभाग, समेकित बाल विकास सेवाएँ आदि द्वारा संचालित योजनाओं के लाभ प्रत्येक योग्य लाभार्थी तक पहुँच सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।
डीएम के साथ ये अधिकारी रहे मौजूद
इस अवसर पर अपर समाहर्ता, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, सभी वरीय उप समाहर्ता के साथ सहित अन्य जिलास्तरीय पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी सहित अन्य प्रखंडस्तरीय पदाधिकारीगण आदि उपस्थित थे।