
जिला पदाधिकारी ने सदर अस्पताल शेखपुरा में बनने वाले शिशु विशेष देखभाल यूनिट के लिए प्रस्तावित भूखंड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद अंचल अधिकारी को जरूरी निर्देश दिए। अस्पताल के पूर्वी हिस्से में स्थित ध्वस्त भवन और खाली भूखंड की नापी कराने को कहा गया। यदि स्थल उपयुक्त पाया गया तो विभाग को अनापत्ति प्रमाण पत्र दिया जाएगा। इसके बाद बिहार मेडिकल सर्विसेज लिमिटेड वहां यूनिट का निर्माण कर सकेगा। निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, अस्पताल प्रबंधक और अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।