21 जून योग दिवस आयोजन को लेकर पतंजलि परिवार ने की समीक्षा बैठक hu
संगठन की ओर से जानकारी दी गई कि पतंजलि परिवार नियमित रूप से योग कक्षाएं संचालित कर रहा है, जिससे एक स्वस्थ एवं सुंदर समाज का निर्माण संभव हो सके।

लखीसराय: भारत स्वाभिमान न्यास (पतंजलि परिवार) लखीसराय द्वारा 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर तैयारियाँ जोरों पर हैं। इस संदर्भ में एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता जिला प्रभारी नाथ अमिताभ ने की एवं संचालन संगठन मंत्री प्रो. मनोरंजन ने किया।
बैठक में बताया गया कि 21 जून 2025, शनिवार को प्रातः 6:00 बजे से 7:30 बजे तक नया बाजार स्थित आर. लाल कॉलेज मैदान में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन भव्य रूप से किया जाएगा।
इस आयोजन को सफल बनाने हेतु राज्य कार्यकारिणी सदस्य अरविन्द कुमार भारती के मार्गदर्शन में पतंजलि परिवार के सदस्य दिन-रात मेहनत कर रहे हैं। आयोजन को लेकर शहर के विभिन्न वार्डों में जाकर लोगों को योग दिवस में शामिल होने हेतु आमंत्रण पत्र वितरित किया जा रहा है। यह कार्य योग शिक्षकों की विशेष टीम — रंजीत कुमार, मनीष कुमार, महेश रजक एवं विनोद कुमार के द्वारा किया जा रहा है।
इस अवसर पर रंजीत इलेक्ट्रॉनिक के संचालक रंजीत जी, विवेक कुमार विक्की, नीतीश कुमार, फिजियोथैरेपिस्ट सहित कई अन्य योग प्रेमियों का सराहनीय सहयोग प्राप्त हो रहा है।