जमीन, पानी, बिजली और मुआवजा की 28 शिकायतें पहुंचीं डीएम दरबार
कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्ता, नोडल पदाधिकारी, जिला निबंधन पदाधिकारी सहित अन्य जिला और प्रखंड स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

समाहरणालय स्थित मंथन सभागार में सोमवार को ‘जनता के दरबार में जिला पदाधिकारी’ कार्यक्रम का आयोजन हुआ। डीएम आरिफ अहसन की अध्यक्षता में हुए इस दरबार में कुल 28 आवेदन आए। इनमें अधिकतर शिकायतें जमीन विवाद, नाली के पानी की निकासी, रेलवे अधिग्रहण में मुआवजा, रास्ता और नाली अवरुद्ध करने, खाता-खसरा सुधार, पेयजल आपूर्ति, सब्सिडी भुगतान, आचरण प्रमाण पत्र, बिजली आपूर्ति, पैन खुदाई और लगान निर्धारण से जुड़ी थीं।
बरबीघा प्रखंड के सर्वा निवासी रंजीत कुमार राउत ने बताया कि उनके मोहल्ले का पानी सर्वे/पाइन नहर में गिराने नहीं दिया जा रहा है। इस पर डीएम ने बीडीओ को उचित निकासी की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। नारायणपुर निवासी चिंता देवी ने बताया कि खाता संख्या 249, खसरा संख्या 1799 की 1.50 डिसमिल जमीन रेलवे ने अधिग्रहित की है, लेकिन मुआवजा नहीं मिला। भू-अर्जन पदाधिकारी ने बताया कि अभिलेख तैयार हो चुका है, एक-दो दिन में भुगतान कर दिया जाएगा।
चमरबीधा निवासी किसुन यादव ने कहा कि उनके टोले के 15 घरों में नल का जल कनेक्शन नहीं है। मनीपुर निवासी अखिलेश प्रसाद ने बताया कि वार्ड 11 में नल का जल आपूर्ति हो रही है, लेकिन ऑपरेटर को तीन साल से मानदेय नहीं मिला। डीएम ने एक हफ्ते में भुगतान का निर्देश दिया।
पटेल नगर निवासी मनोज कुमार राय ने बताया कि उन्हें 24 जनवरी 2025 को जिला उद्योग केंद्र से रोजगार के लिए 5 लाख रुपये का ऋण मिला, लेकिन सब्सिडी नहीं मिली। डीएम ने अग्रणी बैंक प्रबंधक को जांच कर कार्रवाई करने को कहा। कोरमा निवासी पंकज साव ने बताया कि पीएचईडी ने उनके निजी जमीन पर बोरिंग कराई थी। ठेकेदार ने 6 हजार रुपये मासिक देने का वादा किया था, लेकिन अब तक कुछ नहीं मिला। डीएम ने अभियंता को ठेकेदार पर कार्रवाई करने को कहा।
पुरानी शहर बरबीघा निवासी सुरेश यादव ने बताया कि उनकी निजी जमीन रेलवे ने अधिग्रहित की, लेकिन मुआवजा नहीं मिला। गडुआ निवासी हरिकांत सिंह ने कहा कि आंधी-तूफान से बिजली आपूर्ति ठप है। अभियंता ने बताया कि मरम्मत का काम चल रहा है, जल्द बिजली बहाल होगी।
वीरपुर निवासी निवास कुमार ने बताया कि उनके खिलाफ अज्ञात प्राथमिकी दर्ज है, जिससे उनका आचरण प्रमाण पत्र नहीं बन रहा। डीएम ने डीएसपी को कार्रवाई का निर्देश दिया। मौला नगर निवासी पप्पू कुमार ने कहा कि लघु सिंचाई विभाग द्वारा पैन की खुदाई मानक के अनुसार नहीं हो रही। डीएम ने जांच का आश्वासन दिया।
dXkEy lLWoommn CDmsCoK sgIwwzj