पॉलिटिकललखीसराय
Trending

लखीसराय में कांग्रेस का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन, सरकार के खिलाफ जमकर फूटा आक्रोश

डॉ. कुमारी सोनी, कार्यकारी अध्यक्ष, महिला कांग्रेस– "बिहार में महिलाएं असुरक्षित हैं, युवा बेरोजगार हैं, सरकार सिर्फ दिखावे की योजनाओं में व्यस्त है। कांग्रेस सड़क से सदन तक आवाज़ उठाएगी। रिपोर्ट - विश्वनाथ गुप्ता लखीसराय।

लखीसराय से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बिहार सरकार की नीतियों के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। जिला मुख्यालय स्थित धरना स्थल पर एक दिवसीय धरना देकर कांग्रेस ने बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और महंगाई जैसे मुद्दों को लेकर सरकार को घेरा।

धरने की अगुवाई प्रदेश महिला कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. कुमारी सोनी ने की। उन्होंने कहा कि “बिहार में युवा रोजगार के लिए दर-दर भटक रहे हैं, महंगाई आसमान छू रही है और भ्रष्टाचार चरम पर है। राज्य सरकार इन मुद्दों पर पूरी तरह असफल साबित हो रही है।”

धरना स्थल पर बड़ी संख्या में महिला कार्यकर्ताओं की भागीदारी देखने को मिली। प्रदर्शनकारियों ने हाथों में पोस्टर-बैनर लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। “रोजगार दो, भ्रष्टाचार रोको, मोदी-योगी हाय-हाय” जैसे नारों से धरना स्थल गूंज उठा।

डॉ. कुमारी सोनी ने आगे कहा कि “हमारी मांग है कि राज्य में युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जाए, पलायन रोका जाए और महिलाओं को ‘नारी सम्मान योजना’ के तहत सुरक्षा और सम्मान मिले।” उन्होंने सरकार पर महिला विरोधी रवैया अपनाने का आरोप भी लगाया।

धरना स्थल पर कांग्रेस के ज़िलास्तरीय नेताओं के अलावा कई युवा और महिला कार्यकर्ता मौजूद रहे। प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा, लेकिन कांग्रेस ने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने मांगें नहीं मानी तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!