शेखपुरा
Trending

महिला संवाद : लड़कियों को पढ़ाई में मदद, सोच में आ रहा बदलाव

महिला संवाद का आयोजन अरियरी प्रखंड के कसार पंचायत के ससबहना गांव और चोरवर पंचायत के सुमका गांव, बरबीघा प्रखंड के पांक अंतर्गत डीहमकनपुर गांव, डीहनिजामत के मध्य विद्यालय के पास, चेवाड़ा प्रखंड के छठियारा सामुदायिक भवन के पास और सांस्कृतिक भवन के निकट, सदर प्रखंड के मेंहूंस और गवय पंचायत के मनिऔरी गांव के सामुदायिक भवन के पास किया गया।

मुख्यमंत्री मेधावृत्ति योजना से आरती कुमारी को पढ़ाई में मदद मिली। दसवीं पास करने पर उन्हें 10 हजार रुपये की छात्रवृत्ति मिली। इंटर में 25 हजार रुपये मिले। इस राशि से वह अर्थशास्त्र में स्नातक की पढ़ाई कर रही हैं। आरती ने कहा कि अब माता-पिता लड़कियों को पढ़ाने में सहयोग कर रहे हैं। सरकार की योजनाओं और आरक्षण से लड़कियों को आगे बढ़ने का मौका मिल रहा है। मेंहूंस गांव में आयोजित महिला संवाद में आरती ने कहा कि लड़कियों को पढ़ाई कर समाज के लिए कुछ करना चाहिए। वह आगे भी पढ़ाई जारी रख समाज में बदलाव लाना चाहती हैं।

ब्यूटी सुमन शर्मा मध्यम वर्गीय परिवार से हैं। उनके लिए उच्च शिक्षा पाना आसान नहीं था। बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना से लाभ लेकर अब वह एमबीए की पढ़ाई कर रही हैं। उन्होंने गांव में एक लाइब्रेरी की मांग की है। इसमें किताबों के साथ कंप्यूटर और इंटरनेट की सुविधा हो।

मनिऔरी गांव की रूबी कुमारी ने गांव में स्वास्थ्य केंद्र की आवश्यकता बताई। नीतू कुमारी ने समूह और ग्राम संगठन की बैठक के लिए जीविका भवन की मांग की।

मेंहूंस गांव की प्रतिमा कुमारी जीविका समूह की सदस्य हैं। पढ़ाई के कारण उनका चयन बैंक मित्रा के रूप में हुआ। स्नातक करने पर उन्हें मुख्यमंत्री बालिका (स्नातक) प्रोत्साहन योजना के तहत 25 हजार रुपये मिले।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!