Sheikhpura News : सचिन सौरभ शेखपुरा विस के सांसद प्रतिनिधि नियुक्त

लोजपा (रा.) के जमुई संसदीय क्षेत्र के सांसद अरुण भारती ने सचिन सौरभ को शेखपुरा विधानसभा क्षेत्र का सांसद प्रतिनिधि नियुक्त किए है। जारी किए गए पत्र के माध्यम से सांसद ने कहा कि हमारे लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत शेखपुरा विधानसभा क्षेत्र के लोगों का समस्याओं के निराकरण के उद्देश्य को सुनिश्चित करने के लिए शेखपुरा शहर बुधौली निवासी सचिन सौरभ को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।
सांसद प्रतिनिधि नियुक्त किए जाने पर सचिन सौरभ ने सांसद अरुण भारती को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनपर जो भरोसा जताया गया है, उन्हें वह टूटने नहीं देंगे। बता दें कि सचिन सौरभ भाजपा के जिला प्रवक्ता भी है। इससे पूर्व विदेश में यूनाइटेड नेशंस में लेक्चरर के पद पर कार्यरत थे। इनकी उच्च शिक्षा मैकेनिकल इंजीनियरिंग MTech IIT(ISM) Dhanbad से हुई है एवं शेखपुरा विधानसभा के एक कर्तव्यनिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता है।
सचिन सौरभ को सांसद प्रतिनिधि बनाए जाने पर जहां लोजपा (रा.) के जिलाध्यक्ष इमाम गजाली ने बधाई दिया है। वहीं, अन्य घटक दलों में विरोधाभास भी देखने को मिल रहा है।