क्राइम
Trending
तेज आवाज में अश्लील गाना बजाने पर डीजे साउंड बॉक्स जब्त, 30 पर कार्रवाई
अश्लील गाने बजाने के मामले में 30 अज्ञात लोगों के खिलाफ बरबीघा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। यह कार्रवाई थाना के चौकीदार अनुज सिंह की सूचना पर सामस गांव में की गई। पुलिस ने मौके से एक साउंड मशीन और दो बड़े साउंड बॉक्स जब्त किए हैं। अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी गई है।

होली पर्व 2025 पर डीजे पर तेज आवाज में अश्लील गाने बजाने के मामले में 30 अज्ञात लोगों के खिलाफ बरबीघा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। यह कार्रवाई थाना के चौकीदार अनुज सिंह की सूचना पर सामस गांव में की गई। पुलिस ने मौके से एक साउंड मशीन और दो बड़े साउंड बॉक्स जब्त किए हैं। अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी गई है।
जिला पदाधिकारी ने होली से पहले ही तेज आवाज में डीजे और अश्लील गाने बजाने पर प्रतिबंध लगाया था। आदेश का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे।