लखीसराय: जिले में संचालित केंद्र एवं राज्य सरकार की विकासात्मक और जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति को लेकर शुक्रवार को समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता माननीय केंद्रीय मंत्री पंचायती राज, मत्स्य पालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्रालय सह सांसद, मुंगेर लोकसभा क्षेत्र श्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने की।

Bihar News : लखीसराय में दिव्यांगजनों के लिए विशेष कृत्रिम अंग मापन एवं वितरण शिविर आयोजित!
बैठक का मुख्य उद्देश्य विभिन्न योजनाओं की अद्यतन स्थिति की समीक्षा, लंबित कार्यों की पहचान और योजनाओं को समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा कराना रहा। इस दौरान मनरेगा, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, दीनदयाल अंत्योदय योजना–एनआरएलएम, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना, श्यामा प्रसाद मुखर्जी अर्बन मिशन, सांसद आदर्श ग्राम योजना सहित कई अहम योजनाओं की बारीकी से समीक्षा की गई।

Bihar News : फार्मर रजिस्ट्री को लेकर प्रशासन अलर्ट, कैंप मोड में चलेगा विशेष अभियान!
कृषि एवं कृषक कल्याण से जुड़ी योजनाओं पर भी विशेष चर्चा हुई। राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, परंपरागत कृषि विकास योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना, ई-नाम, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, कृषि अवसंरचना निधि, एटीएमए, कृषि क्लीनिक एवं किसान कॉल सेंटर जैसी योजनाओं की प्रगति की जानकारी अधिकारियों द्वारा दी गई।
Bihar News : आख़िरी रेड… आख़िरी पॉइंट… और पटना बना बिहार का कबड्डी किंग!
समीक्षा के दौरान कुछ योजनाओं में शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त होने पर केंद्रीय मंत्री ने संतोष जताया, वहीं जिन योजनाओं में प्रगति धीमी पाई गई, उन पर नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि तय समय-सीमा के भीतर कार्य पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि विकास योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक पहुंचना चाहिए और इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Bihar News : लखीसराय में कबड्डी का महासंग्राम, सेमीफाइनल की जंग में पहुंचीं 4 दिग्गज टीमें!
केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता, नियमित अनुश्रवण और जनभागीदारी को बेहद जरूरी बताया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि योजनाएं कागजों तक सीमित न रहें, बल्कि धरातल पर उनके प्रभाव स्पष्ट रूप से दिखाई दें।
बैठक में सूर्यगढ़ा विधायक रामानंद मंडल, जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र, पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित, जिला परिषद अध्यक्ष अंशु कुमारी, उप विकास आयुक्त सुमित कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी प्रभाकर कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शिवम कुमार सहित जिला एवं प्रखंड स्तर के कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।
