शेखपुरा
Trending
बाइक दुर्घटना में बाल संरक्षण इकाई के सोशल मेम्बर गंभीर रूप से घायल
श्रीनिवास अपने गांव कछियाना (लखीसराय जिला) से लौट रहे थे। इसी दौरान अचानक बारिश शुरू हो गई, जिससे सड़कें कीचड़मय हो गईं। फिसलन के कारण उनकी बाइक असंतुलित होकर एक गड्ढे में जा गिरी। जिस कारण यह हादसा हुआ।

रविवार देर शाम एक सड़क हादसे में जिला बाल संरक्षण इकाई के सोशल मेंबर श्रीनिवास गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें प्राथमिक इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, श्रीनिवास अपने गांव कछियाना (लखीसराय जिला) से लौट रहे थे। इसी दौरान अचानक बारिश शुरू हो गई, जिससे सड़कें कीचड़मय हो गईं। फिसलन के कारण उनकी बाइक असंतुलित होकर एक गड्ढे में जा गिरी। हादसे में उन्हें हाथ-पैर में गंभीर चोटें आई हैं, साथ ही हेलमेट पहने होने के बावजूद उनके मसूड़ों में भी चोट पहुंची है।
गौरतलब है कि हेलमेट पहनने के कारण उनकी जान बच गई। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। हादसे की खबर मिलते ही कई स्थानीय लोग उनके घर पहुंचे और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। सभी ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।