30 दिवसीय वस्त्र निर्माण प्रशिक्षण के बाद 31 को प्रमाण पत्र
वरिष्ठ संकाय सदस्य रघुवीर कुमार ने प्रशिक्षणार्थियों को उद्यमशीलता के गुण, समय प्रबंधन, समस्या समाधान और स्वप्रेरणा के बारे में बताया। 17 मई से बकरी पालन, अगरबत्ती निर्माण और मोटरसाइकिल मरम्मत जैसे नए प्रशिक्षण शुरू होंगे। इस अवसर पर संकाय सदस्य अभिनव प्रसून, कार्यालय सहायक रविशंकर कुमार और साक्षी प्रिया मौजूद रहे।

केनरा बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में गुरुवार को 30 दिवसीय वस्त्र निर्माण (महिला) प्रशिक्षण पूरा हुआ। इसके बाद 31 प्रशिक्षणार्थियों को मूल्यांकन के आधार पर प्रमाण पत्र दिया गया। प्रमाण पत्र आरसेटी निदेशक बालाजी धरणीधरण और वरीय संकाय सदस्य रघुवीर कुमार ने दिया।
प्रशिक्षण में प्रशिक्षक सरिता कुमारी ने सभी को सिलाई से जुड़ी बारीक जानकारी दी। प्रशिक्षणार्थियों को पेटीकोट, अलग-अलग तरह के ब्लाउज, चूड़ीदार, पंजाबी, पटियाला, राजस्थानी, अरेबिक सूट, बच्चों की यूनिफॉर्म, नाइट गाउन, नाइट सूट, नाईटी, साड़ी ब्लाउज, सिंपल ब्लाउज, क्रॉस पट्टी, सेमी कटोरी, डबल कटोरी आदि बनाना सिखाया गया। प्रशिक्षण का उद्देश्य महिलाओं को स्वरोजगार के लिए तैयार करना था। ताकि वे खुद का सिलाई सेंटर खोल सकें और सफल उद्यमी बन सकें।
प्रशिक्षण में जीविका की दो स्वयं सहायता समूह की दीदियां और उनके परिवार के सदस्य भी शामिल हुए। निदेशक ने सभी को बैंक में खाता खुलवाने और ऋण के लिए आवेदन करने की सलाह दी। ताकि उन्हें ऋण मिल सके और वे आत्मनिर्भर बन सकें।