शेखपुरा
Trending
शेखपुरा में शस्त्र सत्यापन 28 मई से 2 जून तक
निर्धारित तिथि पर सत्यापन नहीं कराने वालों की अनुज्ञप्ति रद्द कर दी जाएगी। इसके लिए वे स्वयं पूरी तरह जिम्मेदार होंगे।

शेखपुरा जिले के शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों के लिए भौतिक सत्यापन की प्रक्रिया 28 मई से शुरू होगी। यह सत्यापन 2 जून तक चलेगा। जिला दंडाधिकारी के निर्देश पर यह कार्य समाहरणालय स्थित जिला शस्त्र शाखा कार्यालय में किया जाएगा।
जिन अनुज्ञप्तिधारियों का सत्यापन अब तक नहीं हुआ है, उन्हें तय तारीख पर खुद उपस्थित होकर अपने शस्त्र का भौतिक सत्यापन कराना अनिवार्य है। इसमें शेखपुरा जिले के अलावा ओडी पंजी में दर्ज अन्य जिलों के अनुज्ञप्तिधारी भी शामिल हैं।