छूटे हुए परिवारों के घरों में डीडीसी ने शौचालय निर्माण का दिए निर्देश
डीडीसी संजय कुमार ने सभी चिन्हित घरों में एक साथ समूह में शौचालय निर्माण की प्रक्रिया अपनाने को कहा गया। ताकि लाभार्थियों को समय पर सुविधा मिल सके। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत छूते हुए और नवसृजित परिवारों को प्रतीक्षा सूची में शामिल करने का भी निर्देश दिया गया।

शुक्रवार को डीडीसी संजय कुमार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। इसमें जीविका की जिला टीम और लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान की जिला टीम शामिल हुई। बैठक में महादलित टोला में विकास योजनाओं को लागू करने के निर्देश दिए गए।
डीडीसी ने आधार कार्ड निर्माण, प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा जॉब कार्ड, जीविका समूह और सतत जीविकोपार्जन योजना से आच्छादन पर काम तेज करने को कहा। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण और लोहिया स्वच्छता योजना के तहत शौचालय निर्माण पर विशेष चर्चा हुई।
जीविका की जिला टीम को निर्देश दिया गया कि चिन्हित छूटे हुए परिवारों की महिलाओं को पहले से बने समूहों में जोड़ा जाए। साथ ही नए समूह भी बनाने का निर्देश दिए। जीविका द्वारा किए गए सर्वे और विकास मित्र द्वारा संधारित विकास रजिस्टर में दर्ज शौचालय विहीन परिवारों को शत-प्रतिशत शौचालय से आच्छादित किया जाए।
सभी चिन्हित घरों में एक साथ समूह में शौचालय निर्माण की प्रक्रिया अपनाने को कहा गया। ताकि लाभार्थियों को समय पर सुविधा मिल सके। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत छूते हुए और नवसृजित परिवारों को प्रतीक्षा सूची में शामिल करने का भी निर्देश दिया गया।