क्राइम
Trending

शेखपुरा में अवैध नर्सिंग होम पर कार्रवाई, बिना रजिस्ट्रेशन, डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी के चल रहे 2 क्लिनिक सील

अनुमंडल पदाधिकारी राहुल सिन्हा ने शेखपुरा नगर क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित दो निजी नर्सिंग होम दिव्य हेल्थ केयर और एसआरबी हॉस्पिटल को सील कर दिया। दिव्य हेल्थ केयर का संचालन डॉ. विजय कुमार और डॉ. कुमारी सरिता सिन्हा कर रहे थे, जबकि एसआरबी हॉस्पिटल का संचालन डॉ. शिवदानी कुमार कर रहे थे। यह कार्रवाई जिला पदाधिकारी के निर्देश पर हुई।

स्टेशन रोड स्थित प्रोफेसर कॉलोनी और दल्लू चौक पर चल रहे इन नर्सिंग होम को सील करने के बाद संचालक फरार हो गए। प्रशासन की इस कार्रवाई से अवैध क्लीनिक और नर्सिंग होम संचालकों में हड़कंप मच गया। अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि ये नर्सिंग होम पूरी तरह अवैध थे। यहां न तो कोई चिकित्सक था और न ही प्रशिक्षित नर्सिंग स्टाफ। इनका कोई रजिस्ट्रेशन भी नहीं था।

तलाशी के दौरान गर्भपात में इस्तेमाल होने वाली आपत्तिजनक दवाइयां मिलीं। इन अवैध क्लीनिकों में सर्दी-बुखार के इलाज से लेकर ऑपरेशन, प्रसव और गर्भपात तक किया जा रहा था। बिना डॉक्टर के इलाज से कई मरीजों की जान भी जा चुकी है।

प्रशिक्षित दाई को बनाया था नर्सिंग स्टाफ

जांच के दौरान किसी एमबीबीएस डॉक्टर की पर्ची नहीं मिली। यहां प्रशिक्षित दाइयों को नर्सिंग स्टाफ के रूप में रखा गया था। अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि जिले में ऐसे सभी अवैध नर्सिंग होम की जांच होगी। सील किए गए नर्सिंग होम के संचालकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी।

जिले में एक भी नर्सिंग होम नहीं है निबंधित

स्वास्थ्य विभाग में जिले के किसी भी नर्सिंग होम का निबंधन नहीं है। झोलाछाप डॉक्टर खुलेआम ऑपरेशन कर रहे हैं। सिविल सर्जन संजय कुमार ने कहा कि ऐसे अवैध नर्सिंग होम पर लगातार कार्रवाई होगी। जिला पदाधिकारी ने जांच और कार्रवाई के लिए टीम गठित की है।

गुरुवार को हुई छापेमारी में अनुमंडल पदाधिकारी राहुल सिन्हा के साथ बरबीघा रेफरल अस्पताल के प्रभारी डॉ. फैसल अहमद भी मौजूद थे। छापामार दल में स्वास्थ्यकर्मी और पुलिस बल को भी तैनात किया गया। अवैध क्लीनिकों की जांच के लिए दो टीमें बनाई गई हैं।

जांच के दौरान लोगों ने की शिकायत

छापेमारी के दौरान कई लोगों ने अनुमंडल पदाधिकारी से शिकायत की। इसी दौरान एक नवविवाहित जोड़ा गर्भ परीक्षण के लिए वहां पहुंचा, जिससे पूछताछ की गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि इन नर्सिंग होम में प्रसव और गर्भपात के दौरान कई महिलाओं की जान जा चुकी है। आशंका है कि यहां कन्या भ्रूण हत्या भी कराई जाती है। प्रशासन ने कहा कि इस मामले की विस्तृत जांच होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!